टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ का खेल हुआ खत्म, इतने पर सिमट गई है कमाई


टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ का खेल हुआ खत्म, इतने पर सिमट गई है कमाई

Ganapath Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म गणपत (Ganapath) को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. जब से ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई है कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.  गणपत में टाइगर के एक्शन को कुछ खास पसंद नहीं किया गया है. जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढंग की कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और ये फिल्म अब तक सिर्फ 10 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है. फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म अब ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं है.

गणपत में एक खास बात ये है कि इसमें फैंस को कृति सेनन का एक्शन देखने को मिला है. साथ ही अमिताभ बच्चन एक अलग अवतार में नजर आए हैं जिसकी वजह से फैंस इसे देख रहे हैं.

सातवें दिन किया इतना कलेक्शन

    • वीकेंड पर गणपत ने कुछ खास कमाई नहीं की थी और वीकडेज में भी इसका हाल बुरा है. गणपत का सातवें दिन का कलेक्शन आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गणपत ने सिर्फ 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 11.90 करोड़ हो गया है.

 

    • गणपत ने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.25 करोड़, चौथे दिन 1.3 करोड़, पांचवें दिन 1.5 करोड़, छठे दिन 1.10 करोड़ और सातवें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.

 

गणपत का हाल अब और बुरा होने वाला है क्योंकि आज सिनेमाघरों में कंगना रनौत की तेजस सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का बज काफी बना हुआ है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं.

गणपत की बात करें तो इसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टाइगर और कृति के साथ अमिताभ बच्चन और एली अवराम अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

Leave a comment