सनी देओल को बिल्कुल नहीं सुहाती शाहरुख-सलमान और अक्षय कुमार की ये खूबी
नई दिल्ली. हमेशा की तरह इस बार भी ‘कॉफ़ी विद करण-8’ का दूसरा एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. इस बार शो में धर्मेंद्र के लाडले सनी देओल और बॉबी देओल कॉफी काउच पर अपनी लाइफ से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया. शो के स्पेशल रैपिड फायर राउंड में सनी देओल ने शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर बातें की. इसके साथ ही इन सभी के संग अपने पुराने विवादों पर भी काफी कुछ कहा.
शाहरुख खान ये खास चीज सनी को नहीं है पसंद
शो के दौरान रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने सनी संग उनके दोस्तों की सबसे अच्छी और बुरी क्वालिटी की लिस्ट बनाने के लिए कहा. करण ने सनी से सबसे पहले शाहरुख खान का नाम लिया. करण के सवालों का जवाब देते हुए सनी ने कहा कि शाहरुख खान काफी मेहनती हैं. हालांकि उन्हें शाहरुख खान एक चीज पसंद नहीं है कि उन्होंने ‘एक्टर्स को कमोडिटी ( माल)’ बना दिया है. सनी का ये जवाब सुनकर करण ने कहा, ‘ओह गॉड’. सनी शायद शाहरुख की कई ब्रांड डील की ओर इशारा कर रही थीं. वह स्टील की छड़ों से लेकर घरेलू सामान और यहां तक कि विमल ‘इलायची’ तक हर चीज का चेहरा हैं. इतने सारे ब्रांड का चेहरा बनना शायद सनी देओल को पसंद नहीं. आपको बता दें कि लंबे वक्त से सनी- शाहरुक खान का विवाद चल रहा है. हालांकि गदर -2 की सक्सेस पार्टी में दोनों ने अपने विवादों को सुलझाया लिया था.
बहुत अधिक फिल्में करते हैं अक्षय
अक्षय कुमार के बारे में पूछे जाने पर सनी ने बताया कि उन्हें उनका अनुशासित रहना काफी पसंद है. हालांकि अक्षय का हर साल एक साथ दर्जनों फिल्में करना उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. अब इसी साल को ले लिया जाए तो इस साल अक्षय की सेल्फी, ओएमजी 2 और मिशन रानीगंज रिलीज हुईं. उनकी लगभग आधा दर्जन फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. इनमें वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3, सोरारई पोटरू रीमेक, बड़े मियां छोटे मियां और सिंघम अगेन जैसी फिल्में शामिल हैं.
सलमान खान के बारे में उन्हें क्या पसंद नहीं है
जब सनी से सलमान खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें उनका बड़ा दिल पसंद है लेकिन उन्हें यह नापसंद है कि वह हमेशा हर किसी को बॉडीबिल्डर बनाने की कोशिश करते रहते हैं. बॉबी ने ‘मामू’ सलमान खान के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें रेस 3 में एक भूमिका की पेशकश की. सलमान ने जाहिर तौर पर उन्हें फोन किया और पूछा, ‘शर्ट उतारेगा’?.
सनी-बॉबी की आने वाली फिल्में
सनी और बॉबी अपने करियर में अभी सफलता का आनंद ले रहे हैं. सनी की गदर 2 साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी और बॉबी ने आश्रम, क्लास ऑफ 83 और लव हॉस्टल में अपनी भूमिकाओं के लिए काफी सराहना बटोरी थी. अब फैंस उन्हें रणबीर कपूर के साथ एनिमल में देखने के लिए भी उत्साहित हैं.