शॉर्ट बॉल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के श्रेयस अय्यर, पढ़ें क्या दिया जवाब


शॉर्ट बॉल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के श्रेयस अय्यर, पढ़ें क्या दिया जवाब

World Cup 2023 Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ तूफानी बैटिंग की. अय्यर ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. टीम इंडिया की जीत के बाद अय्यर से शॉर्ट बॉल को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर अय्यर थोड़ा नाराजगी जाहिर करते हुए बोले कि इसका माहौल बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकतर बार शॉर्ट बॉल पर अच्छे शॉट लग जाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि खिलाड़ी आउट नहीं होगा.

टीम इंडिया ने श्रीलंका को मुंबई में 302 रनों से हरा दिया. अय्यर ने मैच के बाद शॉर्ट बॉल से जुड़े सवाल पर कहा, ”जब आप इसे मेरे लिए दिक्कत बताता हैं तो इसका मतलब क्या होता है? क्या आपने मुझे पुल शॉट खेलते हुए देखा है, जिन पर कई चौके लगे हैं. इसलिए अगर किसी बॉल पर बाउंड्री लग रही है और उस पर मैं तीन-चार बार आउट हो जाता हूं तो आप उसे मेरे लिए दिक्कत बता देते हैं. आपका कहना होता है कि मैं वह गेंद नहीं खेल सकता. बतौर प्लेयर हम किसी भी तरह की गेंद पर आउट हो सकते हैं. लेकिन आप लोगों ने बाहर माहौल बना रखा है कि शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकता हूं.”

श्रेयस इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 25 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 53 रन बनाए. अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ 19 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 रन बनाकर आउट हुए. वे इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 82 रन बनाए.

बता दें कि भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

Leave a comment