सात साल की उम्र में ही पद्मिनी को मिला सिनेमा का साथ, फिर अदाओं से फैंस को लगाया ‘प्रेम रोग’
Padmini Kolhapure Unknown Facts: 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट बनाई जाए और उसमें पद्मिनी कोल्हापुरे को जगह न मिले, ऐसा होना नामुमकिन है. फिल्म इंसाफ का तराजू, आहिस्ता-आहिस्ता, प्यार झुकता नहीं आदि फिल्मों के लिए पद्मिनी को आज भी याद किया जाता है. कहा जाता है कि उनकी अदाकारी के लोग इस कदर दीवाने थे कि एक साथ तीन-तीन शो देखते थे. आज पद्मिनी कोल्हापुरे का बर्थडे है. ऐसे में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
साल साल की उम्र में मिला सिनेमा का साथ
1 नवंबर 1965 के दिन मुंबई के एक मराठी परिवार में जन्मीं पद्मिनी कोल्हापुरे भले ही सिनेमा की दुनिया में अब यदा-कदा नजर आती हों, लेकिन आज भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बता दें कि उन्होंने महज सात साल की उम्र में ही फिल्मों में काम शुरू कर दिया था. महज 17 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म प्रेम रोग में काम किया और बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लता मंगेशकर और आशा भोसले की नजदीकी रिश्तेदार पद्मिनी की दिली ख्वाहिश सिंगर बनने की थीं. दरअसल, उनके पिता पंढारीनाथ कोल्हापुरे मशहूर शास्त्रीय गायक और वीणा वादक थे. बता दें कि पद्मिनी की दादी पंडित दीनानाथ मंगेशकर की सौतेली बहन थीं. ऐसे में लता और आशा भोसले की वह भतीजी लगती हैं.
बचपन से ही सीखने लगी थीं संगीत
पद्मिनी कोल्हापुरे ने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 1973 के दौरान फिल्म यादों की बारात में अपनी बहन शिवांगी के साथ कोरस गाया था. इसके अलावा उन्होंने किताब, दुश्मन दोस्त, विधाता, सात सहेलियां और हम इंतजार करेंगे आदि फिल्मों के गानों को भी अपनी आवाज से सजाया था. साथ ही, उन्होंने मशहूर सिंगर बप्पी लहरी के साथ म्यूजिक लवर्स नामक म्यूजिक एलबम भी बनाया था.
प्रिंस चार्ल्स को किस कर मचाया था बवाल
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पद्मिनी कोल्हापुरे ने किंग चार्ल्स को सरेआम किस कर दिया था. यह किस्सा साल 1981 के दौरान रिलीज हुई फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता की शूटिंग के वक्त का है. उन दिनों ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भारत के दौरे पर आए थे. प्रिंस ने बॉलीवुड फिल्म के सेट पर जाने की इच्छा जताई तो उन्हें आहिस्ता-आहिस्ता के सेट पर ले जाया गया. वहां पद्मिनी ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वह अचानक आगे बढ़ीं और प्रिंस के गालों पर किस कर दिया. इस किस की तस्वीर ब्रिटेन के अखबारों में भी प्रकाशित हुई थी.
घरवालों की मर्जी के बिना की थी शादी
पद्मिनी कोल्हापुरे ने महज 21 साल की उम्र में अपने घरवालों से बगावत कर दी थी और फिल्म निर्माता प्रदीप शर्मा को अपना हमसफर बना लिया था. उस वक्त तो इस मसले पर काफी विवाद हुआ, लेकिन बाद में सबकुछ शांत हो गया. पद्मिनी और प्रदीप का एक बेटा प्रियांक शर्मा है, जो एक्टर हैं. पद्मिनी एक्टिंग की दुनिया में अब भी सक्रिय हैं और गाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं.