प्रियंका चोपड़ा बेटी के साथ आ रही हैं मुंबई, मालती के साथ शेयर की क्यूट फोटोज


प्रियंका चोपड़ा बेटी के साथ आ रही हैं मुंबई, मालती के साथ शेयर की क्यूट फोटोज

Priyanka Chopra Heading To India: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सुर्खियों का बनी रहती हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. प्रियंका अब बेटी मालती के साथ इंडिया आ रही हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. प्रियंका के साथ उनकी बेटी मालती भी आ रही हैं. प्रियंका इंडिया मामी फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए इंडिया आ रही हैं. प्रियंका ने अपने पोस्ट में मालती की झलक दिखाई है क्योंकि मालती ज्यादातर प्रियंका के साथ ट्रैवल नहीं करती हैं.

प्रियंका ने अपनी कार की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें प्रियंका के साथ मालती है. फोटो में मालती ने अपनी मां का हाथ पकड़ा हुआ है. हालांकि दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. मालती ने प्रिटिंड टॉप और पिंक पैंट पहना हुआ है. ये फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने अर्थ और हार्ट इमोजी पोस्ट की.

इंडिया आ रही हैं प्रियंका
प्रियंका ने अपने पासपोर्ट की तस्वीर भी शेयर की है. जिसके साथ लिखा है- इट्स बीन ए मिनट मुंबई. इंतजार नहीं कर सकती.

मामी फिल्म फेस्टिवल के लिए आईं हैं
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा मामी फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन भी हैं. जिसकी ओपनिंग 27 अक्टूबर से होने जा रही है. ये फेस्टिवल 5 नवंबर तक नीता मुके अंबानी कल्चर सेंटर में होगा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार अमेरिकी वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आईं थीं. उनके पास अभी कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं. वहीं बॉलीवुड की बात करें तो वह आखिरी बार द स्काइ इज पिंक में नजर आने वाली थीं. प्रियंका को फरहान अख्तर की जी ले जरा के लिए साइन किया था लेकिन डेट्स की वजह से प्रियंका ने इससे बैकआउट कर लिया है.

Leave a comment