पहली पत्नी से तलाक लेकर की थी दूसरी शादी, अब सेकेंड वाइफ से भी बिगड़ा एक्टर का रिश्ता, 2 साल में ही जुदा हुई राहें


पहली पत्नी से तलाक लेकर की थी दूसरी शादी, अब सेकेंड वाइफ से भी बिगड़ा एक्टर का रिश्ता, 2 साल में ही जुदा हुई राहें

06

बता दें, निधि सेठ से पहले करण वीर मेहरा ने अपनी बचपन की दोस्त देविका से पहली शादी की थी. लेकिन, देविका के साथ करण का रिश्ता सिर्फ 9 साल तक का ही रहा. दोनों ने 2018 में तलाक ले लिया. इसके बाद 2021 में करण ने निधि सेठ से शादी कर ली. लेकिन, ये रिश्ता दो साल तक भी नहीं चल पाया. ऑफिशियली इस कपल ने 2023 में तलाक लिया. लेकिन, इसके पहले ही ये दोनों अलग रह रहे थे. इन दिनों करण जहां अपने एक शो की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं निधि अपने परिवार के साथ रहने के लिए बेंगलुरु चली गई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @nidhivseth/@karanveermehra)

Leave a comment