नील संग शादी से पहले रिश्ते में थीं ऐश्वर्या! एक्स प्रेमी का सामने आया रिएक्शन
नई दिल्ली. बिग बॉस एक ऐसा शो है जो ओझल होते सितारों को एक झटके में सुर्खियों में लाकर खड़ा कर देता है. शो में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को लेकर खूब लाइम लाइट में रहते हैं. ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों शो की प्रतिभागी ऐश्वर्या शर्मा के साथ देखा जा रहा है. एक तरफ जहां शो में विक्की जैन संग अपनी लड़ाई को लेकर खबरों में हैं. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल पांड्या अपने ब्रेकअप को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि वह ऐश्वर्या शर्मा के बारे अब कैसी फीलिंग रहते हैं.
टेली चक्कर से बात करते हुए राहुल पांड्या ने खुलासा किया कि उज्जैन में पढ़ाई के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. जहां ऐश्वर्या और वह एक साथ पढ़ा करते थे. हालांकि दोनों का कोर्स अलग-अलग था. ये बातें इंटर कॉलेज के दौरान की है. यह वही समय था जब दोनों पहली बार एक दूसरे से मिले थे और दोनों के बीच प्यार हुआ था. दोनों का रिश्ता करीब 6 साल चला था.
पिता की वजह से नहीं चल पाया रिश्ता
आगे बातचीत में राहुल ने खुलासा किया कि दोनों की लव स्टोरी साल 2011 में शुरू हुई थी और 2017 तक चली थी. राहुल के अनुसार, उनका यह रिलेशनशिप बेहद खूबसूरत था और उनके बीच झगड़े भी नहीं थे. इस बारे में जब ऐश्वर्या के पिता को पता चला तो उन्हें हमारा रिश्ता अच्छा नहीं लगा. हालांकि इसका दोनों के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ा. हालांकि बेटी के करियर और रिश्ते को देखते हुए ऐश के पिता ने पुणे भेज दिया. बाद में 2014-2015 में ऐश्वर्या मुंबई आ गईं.
ऐश्वर्या से अलग होना था मुश्किल
राहुल के अनुसार, जब तक ऐश्वर्या पुणे में रही वह उनसे मिलने के लिए वहां जाते थे, लेकिन बाद में जब वह एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई शिफ्ट हुई तो उनका मिलना कम हो गया. हालांकि नील भट्ट संग शादी से एक साल पहले ऐश्वर्या ने राहुल को फोन किया था और उनसे हाल चाल पूछा था. रिपोर्ट के अनुसार, राहुल ने कहा, उसने कॉल किया था और पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं और कैसा हूं. हम जिद पर अड़े हुए थे और मैं समझ गया कि उसे समय की जरूरत है. लेकिन बाद में मैं यह सुनकर हैरान रह गया कि वह आगे बढ़ गई है. इसके बाद मेरे दिल टूट गया और मेरे मन में आत्महत्या करने के ख्याल आने लगे थे. मैं बहुत बुरे दौर से बाहर आ गया हूं, जहां मुझे सिर्फ छलावा महसूस होता था और कभी-कभी आत्महत्या भी हो जाती थी. मैं ऐसा प्रेमी हूं जो उसके लिए कुछ भी बुरा नहीं चाहता हूं.