NED vs AFG Live: नीदरलैंड्स-अफगानिस्तान के बीच लखनऊ में मुकाबला, पढ़ें किसका पलड़ा है भारी
NED vs AFG Score Live Updates World Cup 2023: नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. इन दोनों का प्रदर्शन प्रभावी रहा है. अफगानिस्तान ने 6 मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की है. जबकि नीदरलैंड्स ने 6 में से 2 मैच जीते हैं. अहम बात यह है कि ये दोनों टीमें बड़ी टीमों को हरा चुकी हैं. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है.
नीदरलैंड्स की टीम 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में आठवें नंबर पर है. उसने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया था. अब उसका सामना अफगानिस्तान से होगा. इस मुकाबले में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. उनका स्पिन के खिलाफ प्रभावी रिकॉर्ड रहा है. एडवर्ड्स ने वनडे मैचों में स्पिन के खिलाफ 791 रन बनाए हैं. वे राशिद खान और मुजीब उर रहमान पर भारी पड़ सकते हैं.
अफगानिस्तान की टीम छठे नंबर पर है. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था. अफगान टीम के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, जो उसे संकट की स्थिति से बाहर निकालने में सक्षम हैं. गुरबाज, इब्राहिम जादरान और कप्तान शहीदी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस मुकाबले के दौरान फैंस की निगाहें मुजीब और रहमत शाह पर भी होंगी. मुजीब 100 विकेट लेने के करीब पहुंच गए हैं. उन्हें महज एक विकेट की जरूरत है. वहीं रहमत 4000 इंटरनेशनल रन बनाने के करीब हैं. उन्होंने इसके लिए 95 रनों की जरूरत है.
अफगानिस्तान-नीदरलैंड्स मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन –
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगलब्रेट, लोगन वैन बीक, रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी