क्या रोते वक्त आपके बच्चे को भी आती खांसी? खोज निकाला है इसका उपचार, तुरंत होगा असर


क्या रोते वक्त आपके बच्चे को भी आती खांसी? खोज निकाला है इसका उपचार, तुरंत होगा असर

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:अगर आपका बच्चा भी डांट के बाद बीमार पड़ जाता है या उसे खांसी शुरू हो जाती है या किसी दूसरी तरह की बीमारी हो जाती है, जो तमाम दवा के बाद भी ठीक नहीं होती तो परेशान ना हों क्योंकि इसका इलाज होम्योपैथी पद्धति ने खोज निकाला है. होम्योपैथी दवा देने से आपका बच्चा 12 घंटे के अंदर ही ठीक हो जाएगा. यह कहना है होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य और लखनऊ के वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी का.

उन्होंने बताया कि उनके पास पिछले दिनों एक मामला आया था जिसमें 6 साल के बच्चे को लगातार खांसी आ रही थी. उसके माता-पिता तमाम इलाज करा चुके थे लेकिन कोई फायदा नहीं मिला था. होम्योपैथी में भी लगभग दो से तीन हफ्ते उसे दवाई दी गई लेकिन उसे कोई भी फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने उसके माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों को बुलाया और पूछा की खांसी इसे कब से आना शुरू हुई है या क्या बदलाव हुए थे तब माता-पिता ने बताया कि बच्चे ने एक शरारत की थी जिस पर उसे समझाने के लिए डांटा और मारा गया था तभी से इसकी खांसी शुरू हुई थी.

12 घंटे में ठीक हुआ बच्चा

डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह सुनने के बाद उन्होंने होम्योपैथी दवा स्टैफिसैग्रिया उसे देने के लिए माता-पिता को दिया था. माता-पिता ने उसे दो से तीन खुराक ही इस दवा की डोज बच्चे को दी ही थी कि खांसी एकदम ठीक हो गई. 12 घंटे के अंदर ही बच्चे के माता-पिता दोबारा आए और बताया कि जो खांसी 6 हफ्ते से नहीं ठीक हो रही थी वह 12 घंटे के अंदर मात्र एक दवा से ठीक हो गई.

बहुत आगे बढ़ चुकी है होम्योपैथी

डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया की होम्योपैथिक बहुत आगे बढ़ चुकी है. आज भी इसमें रिसर्च किया जाए तो कई गंभीर और बड़ी बीमारियों का इलाज ढूंढा जा सकता है. उसपर रिसर्च देश के कई जाने माने होम्योपैथिक डॉक्टर कर भी रहे हैं.

Leave a comment