‘कोहली को बॉलिंग दो’, टीम इंडिया के फैंस ने वानखेड़े में की दिलचस्प डिमांड, देखें वीडियो


‘कोहली को बॉलिंग दो’, टीम इंडिया के फैंस ने वानखेड़े में की दिलचस्प डिमांड, देखें वीडियो

India vs Sri lanka World Cup 2023: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने श्रीलंका 302 रनों से हराया. भारत की जीत में मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. शमी ने पांच विकेट झटके. वहीं विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रन बनाए. कोहली के काफी फैंस स्टेडियम में पहुंचे थे. उन्होंने मैच के दौरान दिलचस्प मांग की. फैंस ने वानखड़े में कोहली को बॉलिंग देने की मांग की. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. उसमें कोहली के फैंस उनको बॉलिंग देने की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो को हजारों फैंस देख चुके हैं. कई फैंस ने वीडियो पर दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. कोहली ने बैटिंग में तो कमाल दिखाया ही है. इसके साथ-साथ वे बॉलिंग भी कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 49 वनडे पारियों में 4 विकेट लिए हैं. कोहली ने 13 टी20 इंटरनेशनल पारियों में भी 4 विकेट लिए हैं. वे आईपीएल में भी विकेट ले चुके हैं. हालांकि टेस्ट में विकेट नहीं मिला है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. भारत के पास 14 पॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. उसने 7 में से 6 मैच खेले हैं और उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 6 में से 4 मैच जीते हैं. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं और वह तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर है और उसके पास भी 8 पॉइंट्स हैं.

भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इसके बाद नीदरलैंड्स से मैच होगा. यह मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाएगा.

Leave a comment