Juhi Chawla Rejected Raja Hindustani:करिश्मा कपूर और आमिर खान की ब्लॉकबस्टर ‘राजा हिंदुस्तानी’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक ने लोगों का दिल जीत लिया है. इसके अलावा आमिर खान और करिश्मा कपूर ने भी अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का लुत्फ उठाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जूही चावला को करिश्मा से पहले हिंदुस्तानी राजा ने चुना था?
राजा हिंदुस्तानी के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए जूही चावला का नाम सुझाया था। लेकिन एक्टर ने ये ऑफर ठुकरा दिया. धर्मेश दर्शन ने हाल ही में रेरेन रेट्रो मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और बताया कि कैसे जूही ने माधुरी दीक्षित से तुलना के चलते फिल्म छोड़ दी थी।
माधुरी दीक्षित की वजह से रिजेक्ट की फिल्म!
धर्मेश ने बताया कि जूही लुटेरे जैसी फिल्म में दोबारा काम करना चाहती थीं। लेकिन निर्देशक ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि राजा हिंदुस्तानी हम आपके हैं कौन से बिल्कुल अलग जानवर है। तब जूही ने कहा, “लेकिन आप सूरज बड़जात्या नहीं हैं।” धर्मेश कहते हैं कि उस समय उन्हें बहुत गर्व था। उन्होंने कहा, ”मेरे दिमाग में कुछ आया, मेरे अंदर बड़ा अहंकार आ गया और मैंने कहा, ‘तुम माधुरी दीक्षित नहीं हो.” इस साधारण सी वजह से उन्होंने फिल्म ठुकरा दी. लेकिन वो पढ़ी-लिखी है इसलिए अगले दिन उसने माफ़ी मांगी और मुझसे दोबारा मिलने को कहा.
इन एक्ट्रेसेस को कास्ट करने का सोच रहे थे धर्मेश
धर्मेश दर्शन ने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने करिश्मा के पास जाने का फैसला किया. हालाँकि, उन्होंने ऐश्वर्या राय और पूजा भट्ट को कास्ट करने के बारे में भी सोचा। हालाँकि, प्रतिबद्धताओं के कारण वह यह भूमिका नहीं निभा सके।
ये भी पढ़ें: बिन ब्याही मां की नाजायज़ औलाद हैं महेश भट्ट? फिल्ममेकर के भांजे ने सालों बाद किया बड़ा खुलासा