ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट व मैच प्रिडिक्शन


ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट व मैच प्रिडिक्शन

Pakistan vs South Africa Match Preview: आज 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. बाबर आज़म की टीम के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है, क्योंकि अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में हार जाती है तो फिर वो विश्व कप से बाहर हो जाएगी. ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा.

वर्ल्ड कप में 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारा पाकिस्तान

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के सामने पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. पिछले 24 सालों से विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी है. आखिरी बार अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1999 विश्व कप में हराया था. पाकिस्तान ने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी.

पाकिस्तान टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव 

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस विश्व कप में बेअसर दिखे हैं. वह लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आज उनकी जगह टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिल सकता है. इसके अलावा ओपनर इमाम उल हक की जगह फखर ज़मान की भी टीम में वापसी हो सकती है. वहीं सऊद शकील की जगह आगा सलमान को भी मौका मिलने की संभावना है.

उलटफेर करने में माहिर है पाकिस्तान

पाकिस्तान का भले ही 2023 वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन यह टीम उलटफेर करने में माहिर है. कोई नहीं कह सकता है कि कब पाकिस्तान जीत जाए और कब हार जाए. हालांकि, इसे भी नकारा नहीं जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा वक्त में जिस फॉर्म में है, उसे देखते हुए पाकिस्तान की टीम उसके सामने कुछ भी नहीं है. इस विश्व कप में पाकिस्तान ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभाग में शर्मनाक प्रदर्शन किया है.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर ज़मान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान/सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज/हसन अली, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिज़ाद विलियम्स/तबरेज़ शम्सी.

Leave a comment