दिल्ली-एनसीआर की दमघोंटू हवा में जीना हो रहा है दूभर, घर में जरूर रखें 6 पौधे, साफ होगी हवा, सांस लेना होगा आसान
02
स्पाइडर प्लांट- ये पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिक जहरीले पदार्थों और कणों को नष्ट कर सकता है. हवा को शुद्ध करता है. एक्सपर्ट के अनुसार, स्पाइडर प्लांट की पत्तियों में कुछ खास तरह के रेशे मौजूद होते हैं, जो हवा में मौजूद हानिकारक प्रदूषकों, कणों, टॉक्सिक पदार्थों को एब्जॉर्ब कर लेते हैं. अपने लिविंग रूम, ड्रॉइंग रूम में स्पाइडर प्लांट रख कर हवा को शुद्ध कर सकते हैं और चैन की नींद भी सो सकते हैं. Image:Canva