भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेले जाएगा मैच, प्रदूषण की वजह से टेंशन में हैं रोहित शर्मा?


भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेले जाएगा मैच, प्रदूषण की वजह से टेंशन में हैं रोहित शर्मा?

World Cup 2023 India VS Sri Lanka: विश्व कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है. फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना नहीं है. यह मैच मुंबई में गुरुवार को खेला जाना है. इस दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच से पहले प्रदूषण को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को मुंबई में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम में हल्की गर्मी होगी. अगर औसत तापमान की बात करें तो यह 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. एक अहम बात यह भी है कि खेल के दौरान खिलाड़ियों को मौसम की वजह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. 35 प्रतिशत उम्मीद है कि बादल छाए रहेंगे.

टीम इंडिया मौसम तो नहीं लेकिन प्रदूषण की वजह से जरूर चिंता की स्थिति में है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित ने मुंबई के प्रदूषण को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह आदर्श स्थिति नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित से पहले जो रूट ने भी प्रदूषण को लेकर शिकायत की थी. रूट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा था.

गौरतलब है कि टीम इंडिया पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही इस मैच में खेल सकती है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी तक फिट नहीं हो सके हैं. इस वजह से वे बाहर चल रहे हैं. रोहित और टीम इंडिया संभवत: प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे. टीम इंडिया ने अभी तक छह मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. उसका इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा. वहीं सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा.

Leave a comment