BB17: विक्की-अंकिता लोखंडे के बीच हुई लड़ाई, कई बार रोईं एक्ट्रेस, मुनव्वर फारुकी भी नहीं रोक सके आंसू
मुंबई. ‘वीकेंड का वार’ में होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की गलतफहमियों को दूर किया और उनसे जुड़े खुलासे किए. फिरोजा खान उर्फ खानजादी को इसके लिए सुनाया भी. इसके बाद से कंटेस्टेंट्स सतर्कता के साथ अपना गेम खेल रहे हैं. इसके बाद लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की पहचान के छिपे हुए पहलुओं को सामने लेकर आया. एक तरफ कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच तीखी बहस होती नजर आई. अंकिता ने अटेंशन और टाइम न देने पर पति विक्की से शिकायत की.
इस पर विक्की जैन ने कहा कि वह उनके आगे-पीछे नहीं घूम सकते. वह यहां नाक कटाने नहीं आए हैं. इस दौरान अंकिता लोखंडे को रोते हुए भी देखा गया. अंकिता-विक्की के बीच पिछले हफ्ते हफ्ते भी काफी अनबन हुई थी. लेटेस्ट एपिसोड में भी दोनों का लड़ना-झगड़ना चालू रहा. दोनों के रिश्तों में साफ खटास देखी जा सकती है.
वहीं, घर में कई कंटेस्टेंट्स भी खुद की तलाश में आगे बढ़ रहे हैं. एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को एक बेहतरीन करियर ऑप्शन मिल गया है. घर के माहौल से इंस्पायर होकर, वह रैप करती नजर आ रही हैं, जिसमें उनका साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी देते हुए नजर आए. मन्नारा उन्हें एक रैप गाकर बताती हैं, जिसे मनुव्वर को पूरा करने के लिए कहती हैं.
बेटे को याद कर इमोशनल हुए मुनव्वर फारुकी
इन सबके अलावा, मुनव्वर फारूकी अपने बेटे के बारे में बात करते हुए इमोशनल होते दिखे. वह नील भट्ट से अपने बेटे की बातें करते हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चे को बहुत याद करते थे. वह उनकी पूर्व पत्नी के पास था. बाद में उन्हें बच्चे की कस्टडी मिली और अब वह उसके साथ खुश हैं.
मुनव्वर फारुकी का 5 साल का है बेटा
मुनव्वर फारुकी कहते हैं, “मेरा बेटा 5 साल का है. जब से वो मेरे पास आया है, इन तीन चार महीनों में मैं उससे बहुत कनेक्ट हो गया हूं. मुझे उसकी बहुत याद आ रही है.” नील उन्हें दिलासा देते हैं और उन्हें भावनात्मक सपोर्ट करते हैं.