BB17: ईशा, अभिषेक और समर्थ के लव ट्राएंगल पर भड़के सलमान खान, खानजादी को भी डांटा, एल्विश-मनीषा संग किया डांस
मुंबई. Bigg Boss 17 Latest Update: ‘बिग बॉस 17’ के प्रीमियर एपिसोड से ही कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार और झगड़ा देखा गया. खास तौर पर ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच. लेकिन जबसे ईशा के नए बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने घर ने में एंट्री की है, तबसे हंगामा और बढ़ गया है. बिग बॉस के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने तीनों जमकर फटकार लगाई. ईशा, समर्थ और अभिषेक के लव ट्राएंगल पर कमेंट्स किए. उन्होंने कहा कि वे तीनों बिग बॉस के घर में मूर्खों की तरह दिख रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे वे शो में केवल ईशा को प्रोटेक्ट करने के लिए हैं.
सलमान खान ने कहा कि समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार की इन हरकतों से साफ पता चलता है कि ईशा अपनी लड़ाई खुद अकेल नहीं लड़ सकती हैं. सलमान ने खानजादी को भी जमकर फटकार लगाई. एक बहस के दौरान खानजादी ने कहा था कि अभिषेक ने उनके साथ फिजिकल असॉल्ट करने की कोशिश की और झगड़े के दौरान वह उनके पास आकर उन्हें असहज कर देते हैं.
इससे पहले, बिग बॉस हाउस में मन्नारा चोपड़ा और फ़िरोज़ा खान उर्फ खानज़ादी और अभिषेक कुमार के बीच एक बड़ी लड़ाई भी हुई जब मन्नारा ने खानज़ादी पर ताना मारते हुए कहा, “बाद में मत बोलना मोलेस्ट करने की कोशिश की.” इसकी वजह से अरुण श्रीकांत माशेट्टी और अभिषेक कुमार के बीच भी तीखी बहस शुरू हो जाती है. अभिषेक उन्हें अंदर जाने के लिए कहते हैं.
एल्विश यादव और मनीषा रानी की ‘बिग बॉस 17’ में एंट्री
इस बीच, नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, मनस्वी ममगई भी अनुराग डोभाल उर्फ बाबू का सपोर्ट करने आती है. सलमान खान के आने के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर रहे एल्विश यादव और मनीषा रानी ने वीकेंड का वार एपिसोड में शामिल हुए. दोनों अपने गाने बोलेरो को प्रमोट करने के लिए सेट पर आए थे.
मनीषा रानी और एल्विश यादव संग सलमान खान ने किया डांस
मनीषा रानी ने सलमान खान के साथ अनोखी नोक-झोंक की और उनके साथ जमकर ठुमके भी लगाए. उनके साथ एल्विश भी शामिल हुए थे. उन्होंने एक तरफ एल्विश और दूसरी तरफ सलमान के साथ पोज देते हुए कहा, “मेरे एक तरफ टाइगर और दूसरे साइड पर बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर है.”