BB 17: विक्की जैन की हरकतों से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, मुनव्वर को सुनाया दुखड़ा, ‘जूं’ से कर डाली पति की तुलना
मुंबईः बिग बॉस 17 विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है. शो में कपल लगातार छोटी-छोटी बातों पर लड़ता-झगड़ता नजर आ रहा है. खासकर विक्की, अंकिता के खिलाफ नजर आ रहे हैं. अंकिता कई बार इस बात की शिकायत विक्की से कर चुकी हैं कि विक्की के पास उनके लिए समय नहीं है. इस वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान विक्की जैन की अंकिता के साथ उनके व्यवहार के लिए उनकी क्लास लगाते भी दिखे थे. लेकिन, इसके बाद भी दोनों के बीच के लड़ाई-झगड़े कम नहीं हुए हैं. अब अंकिता को मुनव्वर से भी विक्की के व्यवहार के बारे में बात करते देखा गया.
पिछले दिनों अंकिता, मुनव्वर फारुकी से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती दिखी थीं. यहां उन्होंने मुनव्वर को अपने और सुशांत के ब्रेकअप के बारे में भी बताया था. अब अंकिता को मुनव्वर से पति विक्की जैन के बारे में भी बात करते देखा गया. जहां वह मुनव्वर को बताती हैं कि उन्हें विक्की का गुस्सा बर्दाश्त नहीं होता है.
अंकिता ने मुनव्वर से बातचीत में कहा कि, विक्की के साथ एंगर इश्यूज हैं और कभी-कभी जब लड़ाई के दौरान विक्की की आवाज ऊंची हो जाती है तो वह ये बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं. क्योंकि, लड़ाई के बाद विक्की अक्सर एक बात को पकड़ लेते हैं और उसी पर झगड़ते रहते हैं. यही नहीं, अंकिता ने विक्की की तुलना यहां कीड़े से भी कर दी.
अंकिता कहती हैं – ‘विक्की कीड़ा है कीड़ा. वो रहती है ना जूं हो जाती है, कभी-कभी इतना दर्द होता है मुझे कि इसे निकालकर फेंक ही दूंगी. इसे कोई टॉपिक मिल जाए ना तो वो उस पर इतनी बात कर सकता है. कभी घर में मेरा और इसका झगड़ा हो जाता था तो लगता था, हे भगवान ना हो. मैं विक्की की आवाज उस टाइम पर बर्दाश्त नहीं कर पाती हूं. विक्की को लगता है कि बस वो किसी भी तरह अपना ज्ञान भर दे. मैं कभी-कभी थक जाती हूं.’
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच शो में लगातार झगड़े होते दिख रहे हैं.
दूसरी तरफ अभिषेक की खानजादी से नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. जब से समर्थ जुरेल ने ‘बिग बॉस 17’ में प्रवेश किया है, तब से अभिषेक कुमार घर में अपनी एक्स ईशा मालविया से दूर रह रहे हैं. अब लगता है कि वह अब अपना फोकस घर की सदस्य खानजादी पर कर रहे हैं. चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक खानजादी से उनके बीच हुए सभी झगड़ों के लिए उन्हें माफ करने के लिए कह रहे हैं. फिर उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है: “सुंदर लगने लग गई है मुझे एकदम से. मैं कान पकड़ के उठक बैठक करके सॉरी मांगता हूं.”
खानजादी फिर उससे पूछती है कि अगर वह अपनी गलतियां दोहराएंगे तो क्या होगा. अभिषेक जवाब देते हैं: “चीक्स पर किस कर देना, प्लीज.” लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जहां सना खान, ईशा मालविया, समर्थ जुरेल, मनस्वी ममगई और अरुण माशेट्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले.