अक्षय कुमार की बातों से टूटा था सनी दओल का दिल, कहा -‘साथ मत आना’
नई दिल्ली. साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर-2’ और हिट फिल्म ‘ओएमजी-2’ एक साथ 11 अगस्त को रिलीज हुई थीं. इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की ‘गदर-2’ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ पर भारी पड़ गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक कमाई कर बॉलीवुड में एक इतिहास रच दिया जबकि ओएमजी 2 ने लगभग 140 करोड़ रुपये की कमाई की
हालांकि फिल्म क्लैश होने की वजह से कहीं ना कहीं दोनों फिल्मों को खामियाजा भी भुगतना पड़ा. अब फिल्म रिलीज के 4 महीने बाद सनी दओल ने इन दोनों ही फिल्मों के क्लैश को लेकर बातें. उन्होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के दूसरे एपिसोड खुलासा किया कि उन्होंने इस क्लैश को रोकने के लिए अक्षय कुमार से बात की थी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. फिल्मों के क्लैश से सनी दओल को काफी दुख हुआ था.
शो में सनी ने करण जौहर को बताया कि उन्होंने अक्षय को भी फोन किया था और क्लैश ना होने की अपील भी की. क्योंकि गदर 2 ने कई सालों के बाद बड़े पर्दे पर उनकी वापसी की थी. हालांकि अक्षय ने उन्हें निराश कर दिया. सनी दओल ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे फिजूल के मामले में वर्षों से सफलता नहीं मिली है. मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इसके साथ आए, लेकिन आप किसी को रोक नहीं सकते. तो जाहिर है, इससे आपको दुख होता है. तब मैंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, चलो इसके साथ चलते हैं. लेकिन शुरुआत में, जब चीजें काफी समय तक काम नहीं कर रही थीं, तो मैंने सोचा कि अगर आपकी फिल्म के साथ कोई भी रिलीज नहीं होगा तो कम से कम आपको थिएटर तो मिलेंगे.’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने उस समय अक्षय के साथ बातचीत की थी, सनी ने खुलासा किया, ‘मैंने उससे (अक्षय) कहा, ‘प्लीज ऐसा न करें अगर यह आपके हाथ में है.’ लेकिन अक्षय ने कहा नहीं, 11 अगस्त को फिल्म रिलीज करने का फैसला मेरा नहीं स्टूडियो का है, और वह सब… और वैसे भी दो फिल्में रिलीज हो ही सकती हैं. अक्षय की ये बातें सुनने के बाद मैंने कहा, ठीक है, आगे बढ़ो. आगे सनी ने कहा कि वह केवल अनुरोध कर सकतें हैं, इससे ज्यादा कुछ और नहीं कर सकते.’